संजय द्विवेदी
बैतूल। संत शिरोमणि सेन महाराज का जन्मोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूरे जिले भर में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी तारतम्य में बैतूल जिला मुख्यालय के गंज क्षेत्र में गुरुद्वारा रोड पर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सर्व सेन समाज कल्याण एवं विकास समिति बैतूल के बैनर तले सेन जयंती समारोह 2023 आयोजित किया गया।
इस संबंध में युवा सेन समाज के जिलाध्यक्ष दीपक मालवी ने बताया कि सोमवार 17 अप्रैल को संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे अंकुरित आहार का वितरण जिला अस्पताल में किया गया। तत्पश्चात् 9:30 बजे एसपी ऑफिस के पास सेन चौक पर सेन महाराज का पूजन कर 11 बजे से वाहन रैली के द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों से होते हुए कार्यक्रम स्थल विश्वकर्मा मंदिर गंज में समाप्त हुई, जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद थे।इसके बाद विश्वकर्मा मंदिर में दोपहर 12 बजे रंगोली प्रतियोगिता, फिर 1 बजे से सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दोपहर 2:30 बजे वरिष्ठजनों का सम्मान तथा बोर्ड परीक्षा में अव्वल नंबरों से उत्तीर्ण समाज के विद्यार्थियों का सम्मान विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे द्वारा किया गया। तत्पश्चात् 3:30 बजे सामाजिक गतिविधियों के प्रतिवेदन का वाचन, वक्ताओं का उद्बोधन, अध्यक्षीय भाषण विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित हुआ।

विधायक डागा ने दिए 5 लाख रुपए-
कार्यक्रम में पधारे बैतूल विधायक निलय विनोद डागा ने सेन समाज के लोगो से आत्मीयता से मिलते हुए उन्हें संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इा दौरान समाज के वरिष्ठजनों द्वारा सेन समाज मंगल भवन के लिए सहयोग दिए जाने की चर्चा करने पर उन्होंने तत्काल सेन समाज के मंगल भवन के लिए 5 लाख रुपए दिये जाने की घोषणा की।

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित –
संत शिरोमणि सेन महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाजपा विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, बैतूल के कांग्रेसी विधायक निलय डागा, नगर पालिका बैतूल अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, भाजपा गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, पूर्व पार्षद गीतेश बारस्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा राष्ट्रीय पत्रकार कल्याण परिषद के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार संजय द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम सिंहा आदि ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर सामाजिक बंधुओं को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान सर्व सेन समाज कल्याण एवं विकास समिति बैतूल के संदीप मालवी, मदनलाल कुरावले, महावीर सोनकपुरिया, पवन मालवी, संतोष मालवी, प्रफुल्ल बघेल, आशीष बघेल, पवन बघेल, संजू बघेल आदि पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।