बैतूल -कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने जिले के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को समूचे जिले मे जांच करा कर एक सप्ताह के भीतर खुले पड़े बोरवेल के गड्ढों को सख्ती से बंद करवाने के निर्देश दिए हैं।
इधर तन्मय मामले में पुलिस ने खेत मालिक नानकराम पिता दमडया चौहान निवासी मांडवी के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए जिला कलेक्टर ने संपूर्ण जिले के राजस्व अधिकारियों से बैठक में कहा है कि जिले के सभी खुले बोरो की जानकारी लेकर उन्हें बंद कराएं

एक सप्ताह बाद बोर खुला पाए जाने पर होगी एफआईआर, साथ ही दस हजार का जुर्माना और इस तरह के बोरवेल को बंद करने का व्यय संबंधित बोरवेल मालिक को वहन करना होगा
कलेक्टर ने कहा है कि एक सप्ताह बाद बोरवेल खुला पाए जाने की स्थिति में बोरवेल मालिक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.साथ ही दस हजार रूपए का जुर्माना भी अधिरोपित किया जाएगा।