सर्पदंश से महिला की मौत, कुएं में डूबने से युवक की और जहरीला पदार्थ से शिक्षक मौत

0
925

मुलताई- मुलताई नगर में एक शिक्षक की जहरीले पदार्थ से मौत हो गई।  दूसरी ओर मुलताई नगर से लगे ग्राम भिलाई में एक 23 वर्षीय युवक का शव कुएं में मिला, तीसरी मौत सर्पदंश से हुई है ग्राम कुंडई निवासी 75 वर्षीय महिला अपने घर में अकेले सो रही थी बताया जा रहा है कि सर्पदंश से उक्त वृद्धा की मौत हो गई ।

जहरीले पदार्थ से शिक्षक की मौत

मुलताई नगर के पटेल वार्ड निवासी शिक्षक रविशंकर पुत्र श्रीराम धोटे की जहरीले पदार्थ के कारण मौत हो गई हालत बिगड़ने के बाद उन्हें मुलताई नगर के निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया था, जहां से हालत गंभीर होने पर नागपुर रेफर कर दिया गया था।

लेकिन एंबुलेंस से नागपुर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई जिसके बाद उनके शव को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बोथिया कुंडई निवासी बुजुर्ग महिला की सर्पदंश से हुई मौत।

मुलताई विधानसभा क्षेत्र मे वर्षा काल प्रारंभ होते ही सर्पदंश से मौतों का सिलसिला शुरू हो जाता है हाल ही में  ग्राम पंचायत बोथिया अंतर्गत आने वाले ग्राम कुंडई में बीती रात एक महिला अपने घर में सो रही थी तभी अचानक उसे सांप ने काट लिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोथिया निवासी फगनी बाई पति गोबरया उम्र 75 वर्ष, जोकि कुंडई में बीती रात घर में अकेली सो रही थी तभी अचानक उसे सांप ने काट लिया, सुबह जब उसके बेटा घर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि फगनी भाई मृत अवस्था में पड़ी हुई है, उसके बाए पैर पर सांप के काटने का निशान दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई ,मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पीएम हेतु मुलताई अस्पताल पहुंचाया गया। बुजुर्ग महिला के शव का मुलताई अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया कर शव परिजनों को सौप दिया गया।

ग्राम भिलाई के एक कुएं में मिला युवक का शव, मौके पर पहुंची पुलिस।

मुलताई पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भिलाई में एक खेत के कुएं में आज शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम भिलाई निवासी अरुण पुत्र गणपत पवार उम्र 23 वर्ष जो कि अपने पिता के साथ भिलाई में ही रहता था, उसका शव भिलाई के एक खेत के कुएं में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई, खेत के कुएं में युवक का शव मिलने की सूचना मुलताई पुलिस थाने में दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवा कर, मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, युवक किन परिस्थितियों में कुएं में गिरा इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here