ससुंद्रा चेक पोस्ट के पास वाहन पलटने से 2 की मौत, 2 घायल

0
477

मुलताई -बैतूल नेशनल हाईवे 47 पर ससुंद्रा चेक पोस्ट के पास बीती देर रात एक आयसर वाहन जिसमें कुर्सियां भरी हुई थी, पलट गया जिसके चलते आईसर में सवार 2 लोग घायल हो गए वही दो व्यक्ति की मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि दूसरे घायल की जिला स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुलताई निवासी चारों लोग सीमेंट की गाड़ी खाली करने आमला गए हुए थे वहां से वापस आते समय उन्होंने आयसर वाहन से लिफ्ट ली और वे मुलताई आ रहे थे।

तभी आयसर वाहन चालक ने चेकपोस्ट बचाने के लिए वाहन को नेशनल हाईवे 47 से नीचे उतार लिया और कच्चे मार्ग से मुलताई की ओर आने लगा तभी अचानक आयसर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके चलते आयसर में बैठे चारों लोग उसके नीचे दब गए। जिसमें से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौत हो गई।

घटनास्थल साईंखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बताया जा रहा है। वही इस सड़क दुर्घटना में आयशर वाहन चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम सिंह पुत्र कमरजी  ठाकुर उम्र 55 वर्ष, राजीव गांधी वार्ड निवासी लाहनु प्यारेलाल दौड़के एवं भगत सिंह वार्ड निवासी जीवन रामा बारंगे उम्र 45 वर्ष तीनों निवासी मुलताई गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 पर तैनात ईएमटी मगरदे एवं पायलट दीपक पाल ने मुलताई अस्पताल पहुंचाया। वहीं बेलदार मोहल्ला निवासी मुन्ना झनक लाल जिसकी मौत हो गई उसे

  मुलताई डायल हंड्रेड पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष मर्सकोले एवं पायलट पंकज डहारे ने मुलताई अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिन तीन घायलों को गंभीर अवस्था में बैतूल स्वास्थ्य केंद्र भेजा  गया था उनमें से विक्रम सिंह पुत्र कमरजी  ठाकुर उम्र 55 वर्ष की उपचार के दौरान मौत होना बताया गया है। घटनास्थल साईंखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बताया जा रहा है। वही इस सड़क दुर्घटना में आयशर वाहन चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here