CBSC कक्षा 12वीं साइंस संकाय में जिले की टॉपर है जीविका
मुलताई – साधारण से परिवार की बेटी जीविका राजू पवार ने नीट परीक्षा में 89.3 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त कर मेडिकल कॉलेज की योग्यता परीक्षा में 720 में से 642 अंक प्राप्त कर मुलताई नगर सही संपूर्ण जिले का नाम रोशन किया है।
जीविका ने कक्षा दसवीं आर डी पब्लिक स्कूल बैतूल और कक्षा 11वीं 12वीं बसंत पब्लिक स्कूल मुलताई से की है। इसके बाद इंदौर एलेन कोचिंग से नीट परीक्षा की कोचिंग की है। जीविका ने सीबीएससी कक्षा बारहवीं की परीक्षा में 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर साइंस संकाय में जिले में टॉप किया है।

जीविका ने कक्षा बारहवीं के साथ पहली ही बार में नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके पिता राजू पवार जनपद में उपयंत्री है और माता हाउसवाइफ। हमने जीविका पवार से नीट परीक्षा को लेकर चर्चा की जीविका कहती है मैंने पूरे साल निरंतर फोकस करके पढ़ाई की है।

उसके साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा है पूरी नींद ली है। यह पूछे जाने पर कि नीट परीक्षा में कोचिंग की क्या भूमिका होती है। वह बताती है कि कोचिंग हमें डाउट क्लियर करने के लिए प्रतिदिन पढ़ाई का रूटीन बनाने के लिए और हमें प्रतिदिन टेस्ट देने के लिए प्रेरित करती है।

जीविका कहती है मैंने एक भी दिन वेस्ट नहीं किया मैंने हर दिन 8 घंटे पढ़ाई की है जीविका अपनी सफलता का श्रेय अपनी मम्मी पापा को देते हुए कहती है कि उन्होंने बहुत सैक्रिफाइस किया है मेरे मम्मी पापा ने मेरे स्वास्थ्य का ध्यान मुझसे ज्यादा रखा आज मैं सफलता हासिल कर पाई हूं इसमें मेरे परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका है।