मुलताई- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश कुमार बौद्ध बैतूल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । सीएमएचओ औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं से नाराज दिखाई दिए
उन्होंने 4 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की खबर है। दिवाकर किनकर ने बताया कि कारण बताओ नोटिस चार कर्मचारियों को दिए गए हैं या 5 कर्मचारियों को यह अभी बताया नहीं जा सकता । विभागीय सूत्रों ने बताया कि सीएमएचओ ने ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि

स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार करें अव्यवस्था स्वीकार नहीं की जाएगी। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी निरीक्षण दौरान बीएमओ डॉ अभिनव शुक्ला एवं संस्था के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे निरीक्षण दौरान दवाइयों के स्टोर में दवाइयों की उपलब्धता को देखते हुए स्टोर कीपर को दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए

तत्पश्चात एक्सरे रूम का निरीक्षण ,एनबीएसयू का निरीक्षण ,एनआरसी का निरीक्षण लेब का निरीक्षण, लेबर रूम का निरीक्षण तथा पीएनसी वालों में भर्ती प्रसूता महिलाओं से चर्चा कर समस्त शाखा में रिकार्ड संधारण का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित समस्त शाखा के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए अच्छे कार्य करने हेतु निर्देशित कर संस्था प्रमुख को संस्था से जुड़े समस्त कर्मचारी के कार्यों का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
