मुलताई- पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे ने अपनी जन्मदिन की खुशियां मुलताई क्षेत्र के अनेको ग्रामों के ग्रामीणो के साथ साझा की
और सुबह से लेकर रात 12 तक हुए कई दर्जन ग्राम में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जनसंपर्क में कांग्रेस समर्थकों के साथ सैकड़ो केक काटे, सुखदेव पांसे ने ग्रामों में केक काट कर युवाओं को गले लगाकर जन्मदिन की बधाई स्वीकार की, तो वहीं बुजुर्गों के चरण छूकर आशीर्वाद भी लिया।

कांग्रेस प्रत्याशी पांसे ने ग्राम मालेगांव पासिंगा में जनसंपर्क किया एवं अपने जन्मदिन के अवसर पर मालेगांव स्थित अग्रवाल स्टोन क्रेशर पहुंचे जहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरारी अग्रवाल ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी सुखदेव पांसे ने केक काटकर अपने खुशियों को उपस्थित ग्रामीणों में साझा किया। कांग्रेस कार्यकर्ता की उल हसन रिजवी ने बताया कि खबर लिखे जाने तक पांसे ने शनिवार को रात 11 बजे आज के दिन का आखिरी जनसंपर्क ग्राम प्रमंडल में किया जहां उन्होंने केक काटकर ग्रामीणों के साथ अपने जन्मदिन की खुशियों को साझा किया।

दशको बाद राजनीतिक गतिविधि में दिखाई दिए मुरारी अग्रवाल
नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरारी भैया जो युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर कांग्रेस के अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे जिन्हें कभी मुलताई से लेकर प्रदेश की कांग्रेस राजनीति मे किंग मेकर के रूप में जाना जाता था। अचानक उन्होंने राजनीतिक गलियारों से संन्यास ले लिया था वह दशको से सक्रिय राजनीति में दिखाई नहीं दिए थे किंतु आज कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे का मालेगांव दौरे के दौरान मुरारी भैया के क्रेशर पर जाना और जन्मदिन की खुशियों में शामिल होना मुलताई क्षेत्र के राजनीतिक घटनाक्रम का उल्लेखनीय पहलू है।