मुलताई पुलिस ने नेहरू वार्ड की चोरी के बाद सुभाष वार्ड की चोरी का भी खुलासा किया है। थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम को दूसरे दिन भी बड़ी सफलता हाथ लगी है । सुभाष वार्ड में 14 मार्च को हुई एक चोरी के एक मामले में खुलासा किया है।
पुलिस ने मामले में हजारो रुपए के जेवर जब्त किए है। टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि सुभाष वार्ड निवासी गुणवंत कंगाले के सुने मकान में 14 मार्च को चोरी हुई थी। पुलिस द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही थी जिसमें पुलिस ने आरोपी आदित्य तायडे और सूरज कुशवाहा को गिरफ्तार कर पूछताछ की।

पूछताछ में दोनों ने गुणवंत के घर चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने चोरी किए गए 10 जोड़ बिछिया, दो कमरबंद,एक पैरपट्टी दो सोने की बाली जब्त की है। वहीं चोरों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि अन्य मामलो में भी जल्द खुलासे किए जाएंगे।

सुने मकानो को निशाना बनाते थे चोर…
पुलिस ने जिन चोरों को गिरफ्तार किया गया है,उन चोरों ने पूछताछ में बताया है कि वह सुने मकानों को निशाना बनाते थे,जब भी उन्हें कहीं सुना मकान दिखता था तो उसका ताला तोड़कर उसमें घुस जाते थे और चोरी की घटना को अंजाम देते थे और चोरी करने के बाद सीधे महाराष्ट्र भाग जाते थे।