मुलताई- वीआईपी स्कूल की व्हेन आज सूर्य नारायण सरोवर में घुसी इसमें बैठी एक छात्रा ने बैंक से खुद अपनी जान बचाई हालांकि घटना में जान माल की हानि नहीं हुई
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीआईपी स्कूल की एक वन जो बच्चों को लाने ले जाने का काम करती है नेहरू वार्ड में मैदान में खड़ी हुई थी जिसमें स्कूल की कक्षा ग्यारहवीं की एक छात्रा बैठी हुई थी और ड्राइवर अन्य बच्चों को लेने के लिए गया हुआ था अचानक वेन न्यूट्रल हो गई और चल पड़ी 11वीं की छात्रा ने वन में से कूद कर अपनी जान बचाई लगभग 500 मी रेल लुढ़कने के बाद सूर्य नारायण सरोवर में जा घुसी गनीमत रही कि उसे समय वन में कोई भी बच्चे नहीं थे

ड्राइवर ने बताया कि मैं बच्चों को लेने के लिए गया हुआ था अचानक गेर स्लिप होने के बाद व्हेन लगी थी प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे समय वेन में बचाव के और उपचार के कोई भी साधन मौजूद नहीं थे वेन सर्वर में घुसने की सूचना मिलते ही आसपास सैकड़ो दर्शकों की भीड़ जमा हो गई थी वीआईपी स्कूल के दूसरे वाहन को लाकर खींचकर से उसे वे को निकाला गया समाचार लिखे जाने तक वीआईपी स्कूल की वेन मुलताई थाने में खड़ी कर दी गई है।