सड़क दुर्घटना में 5 लोग घायल, एक युवक ने पिया जहरीला पदार्थ, बैतूल ले जाते समय हुई मौत

0
1328

मुलताई- शादियों का सीजन चल रहा है आवागमन बढ़ गया है और दुर्घटनाएं भी निरंतर बढ़ती जा रही है। मुलताई क्षेत्र मे बीती रात पाँच अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए, जबकि एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ खा लिया जिसकी बैतूल ले जाते समय मौत हो गयी।

टेमझिरा जोड़ पर पैदल जा रहे बुजुर्ग को मारी टक्कर

मुलताई बोरदेही मार्ग पर बीती रात करीब 8 बजे ग्राम बरई निवासी बुजुर्ग जो कि पैदल अपने गांव जा रहा था। उसे अज्ञात वाहन ने टेमझिरा जोड़ के पास टकक्कर मार दी, जिसके चलते वे गिर कर घायल हो गए, सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की सूचना राहगीरों द्वारा 108 एम्बुलेंस को दी गयी जिसके बाद 108 एम्बुलेंस पर तैनात पायलट सन्तोष देशमुख और EMT पिंटू बुआडे मौके पर पहुचे और घायल बुजुर्ग को मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती करवाया। जहा पर डॉक्टरों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बुजुर्ग के सर में चोट आई है।

बाइक सवार NH47 पर गिरकर हुआ घायल, गंभीर हालत में बैतूल रेफर

मुलताई नागपुर रोड़ पर बीती रात करीब 8 बजे एक बाइक अनियंत्रित होने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए युवक। प्राप्त जानकारी अनुसार NH47 पर स्थित ग्राम मालेगांव निवासी युवक कमल किशोर पुत्र जोगी नागले उम्र 25 वर्ष अपनी बाइक से अपनी माँ रेखा और बहन प्रीति के साथ शादी में शामिल होने खेड़ली बाज़ार के लिए निकला था, कि तभी अचानक NH47 पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और वे तीनो लोग गिर गए, अचानक से अनियंत्रित हुई बाइक से गिरने के कारण युवक कमल किशोर को सर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी गई जिसके बाद 108 एम्बुलेंस पर तैनात emt महेश झलिए पायलट के साथ मौके पर पहुचे और घायल को मुलताई अस्पताल लेकर5 भर्ती करवाया जहा पर युवक का प्राथमिक उपचार कर उसके सर में गभीर चोट होने के कारण उसे बैतूल रेफर कर दिया गया।

मोरखा के पास ब्रेकर पर से बाइक हुई अनियंत्रित, महिला गिरकर हुई गंभीर घायल-

बीती रात करीब 8 बजे ग्राम मोरखा के पास शादी में शामिल होने जा रही एक महिला बाइक पर से गिरकर घायल हो गयी जिसे मुलताई अस्पताल लेकर भर्ती करवाया गया जहा से उपचार के बाद उसे बैतूल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम प्रभात पट्टन निवासी महिला रुन्दा पति अशोक उम्र 45 वर्ष अपने बेटे के साथ ग्राम मोरखा शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी तभी मोरखा के पास ही अचानक से ब्रेकर से बाइक अनियंत्रित हुई और पीछे बैठी महिला गिरकर घायल हो गयी, जिसके बाद उसे तत्काल मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया जहां से डॉक्टरों द्वारा उपचार कर उसे बेतूल रेफर कर दिया गया।

खेत से वापस घर जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टकक्कर, पैर फेक्चर

बीती देर रात करीब 9 बजे ग्राम उमरिया के पास ही खेत से वापस अपने गांव जा रहे एक व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन ने टकक्कर मार दी जिसके चलते उसका पैर फेक्चर हो गया, जिज़ परिजन निजी वाहन से मुलताई अस्पताल लेकर पहुचे जहा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदू पुत्र हेमराज बघेल उम्र 38 वर्ष निवासी उमरिया जो कि देर रात खेत से काम करके वापस पैदल ही अपने घर जा रहा था कि अचानक पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते वह सड़क पर ही गिर गया, चंदू के घायल होने की सूचना पा कर परिजन उसे लेकर मुलताई अस्पताल पहुचे जहा डॉक्टरो द्वारा उसका उपचार किया गया।

अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाने वाले युवक की हुई मौत

प्रभात पट्टन निवासी एक युवक ने बीती रात अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके बाद उसे तत्काल प्रभात पट्टन के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर बैतूल जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जहा से बैतूल ले जाते समय मुलताई में उसने दम तोड दिया प्राप्त जानकारी अनुसार प्रभात पट्टन निवासी 32 वर्षीय युवक राकेश ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके बाद उसे प्रभात पट्टन के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बैतूल रेफर कर दिया गया यह  लेकिन रास्ते मे ही उसकी हालत बिगड़ने लगी तत्काल उसे मुलताई अस्पताल लाया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया, युवक ने किन कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन किया था इस बारे में जानकारी नही लग पाई,


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here