मुलताई -आज गणेश चतुर्थी पर महिलाओं ने हरतालिका तीज के व्रत उपवास का समापन किया। बीती रात भगवान शिव और गौरी का पूजन कर सुबह से ही बड़ी संख्या में महिला ताप्ती तट पहुंची जहां पूजन पाठ कर ताप्ती जल में गेहूं का ज्वारा विसर्जित किया
और इसके साथ ही अपने व्रत का समापन किया। महिलाओं ने बताया कि हरितालिका तीज पर महिलाएं शिव पार्वती का पूजन करती है और परिवार के सुख समृद्धि के साथ पति के दीर्घायु होने की कामना करती है इसके बाद व्रत समाप्ति के साथ ही ही घर-घर गजानन गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती है।

इस वर्ष 2 दिन मनाई जाएगी ऋषि पंचमी
इस वर्ष कैलेंडर और पंचांग में तिथियां को लेकर अचमंजस बना रहा जिसके चलते आज हरतालिका तीज का व्रत समाप्ति के साथ ही कुछ महिलाओं ने ऋषि पंचमी व्रत का भी समापन किया । जिसको लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं दूर-दूर से ताप्ती तट पहुंची सप्त ऋषियों का पूजन किया एवं

पूजन पाठ कर क्षमा पर्व पर जीवन के दोष के लिए क्षमा याचना की इस संबंध में पंडित गणेश त्रिवेदी ने बताया कि कैलेंडर और पंचांग में तिथियों के अंतर के कारण कुछ महिलाओं ने 19 सितंबर को ही ऋषि पंचमी व्रत का भी समापन किया जबकि नीमच पंचांग, ब्रजभूमि पंचांग, एवं पुष्पांजलि पंचांग तीनों के अनुसार ऋषि पंचमी 20 सितंबर को ही मनाया जाना है।