मुलताई – ग्राम रोजगार सहायक, सहायक सचिव अपनी मांगों को लेकर 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे। जिसको लेकर 29 मार्च को मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक सहायक सचिव महासंघ मध्य प्रदेश के तत्वाधान में मुलताई ब्लॉक अध्यक्ष लाल सिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुलताई को ज्ञापन सौप 1 अप्रैल से काम बंद हड़ताल की जानकारी दी साथ ही एक रैली की शक्ल में रोजगार सहायक ताप्ती मंदिर पहुंचे,जहां मां ताप्ती की पूजा अर्चना कर प्रशासन की सद्बुद्धि की कामना की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सौपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश संगठन के 23000 रोजगार सहायक सचिव के आवाहन पर रोजगार सहायक सचिव की मांगे नही माने जाने के कारण 1.04.2023 से अनिश्चित कालीन काम बंद/कलम बंद हडताल पर रहेगें। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

निलंबन अवधि में मिले गुजारा भत्ता
जिला संवर्ग सहायक सचिव मे संविलियन कर नियमितिकरंण अथवा वेतन पंचायत सचिव के समकक्ष होने से. 90% सहायक ‘सचिव पर भी लागू कराया जावें,जो कम से कम 30000 रूपयें प्रतिमाह किये जाने की कृपा करें। ग्राम रोजगार सहायक सचिवों पर भी स्थानांतरण नीति लागू हो। निलंबन अवधि में गुजारे भत्ते की पात्रता हो।आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु होने पर अनूग्रह सहायता राशि 5 लाख एवं अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान हो। ज्ञापन सौंपने वालों में लाल सिंह चौहान ,उत्तम करोले, आशीष राजपूत, श्याम हिगवे, राजू खपरिए, देवेंद्र डोंगरे ,कमलेश पाटेकर, नरेंद्र गडेकरआदि प्रमुख है।
