बैतूल- जय आदिवासी युवा शक्ति जयस के तत्वावधान में आगामी 18 जून दिन रविवार को मुलताई में जयस महापंचायत आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जयस की जिला स्तरीय बैठक मुलताई ब्लॉक के रैय्यादाई सोमलापुर में आयोजित की गई।
जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने बताया आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को लेकर जयस द्वारा जिले के 10 ब्लाकों में जयस महापंचायत आयोजित की जाएगी।

जयस की पहली महापंचायत मुलताई में 18 जून को होंगी। जयस जिला संरक्षक राजा धुर्वे ने कहा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जयस का आदिवासी विधायक रहेगा, इसके लिए सभी से एकजुट होने की बात कही और पेसा एक्ट के बारे में जानकारी दी।

आमला जयस अध्यक्ष ने कहा हमें राजनीतिक क्षेत्र में जाना बहुत जरुरी है, क्योंकि हमारा हक अधिकार एवं दशा दिशा को समझ सके। बैठक में जयस जिलाध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे, जयस जिला संरक्षक राजा धुर्वे, जयस जिला आईटी सेल रामदीन इवने, सामाजिक कार्यकर्त्ता राकेश महाले, रंजना बामने, मुलताई ब्लॉक के जयस अध्यक्ष गुड्डू अहाके

आमला अध्यक्ष गोविन्द धुर्वे, सुनील उइके, अजय धुर्वे जयस ब्लॉक प्रभारी मुलताई, जयस कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष टेकाम, अनिल नरवरे सरपंच, मनोज उइके, सुरेश कुमरे, नकुल टेकाम ब्लॉक उपाध्यक्ष, राहुल मर्सकोले, ओमकार कवड़े मीडिया प्रभारी, रामदीन सिरसाम सरपंच, धंशु उइके सरपंच, जयसिंह सिरसाम, सनोज धुर्वे, शिवजी मार्शकोंले, विनोद धुर्वे, नीलेश कवड़े एवं जयस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
