2 दिन में वापस लौटेंगे छात्र  विक्रम,  पैर नहीं बचा किंतु जान पर खतरा नहीं

0
578

मुलताई- नगर वासियों की प्रार्थनाएं काम आई  विक्रम राठौर का पैर कटने के बाद  संक्रमण बढ़ने और जान को खतरा होने की संभावना बहुत कम हो गई है।

छात्र विक्रम को न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल नागपुर से 2  दिनों बाद छुट्टी दे दी जाएगी जिसके बाद उसे क्रिश हास्पीटल मे रखा जाएगा। जहां विक्रम का घाव सूखने और टांके निकलने तक उसका इलाज किया जाएगा । उक्त जानकारी देते हुए डॉक्टर अंकुश भार्गव ने बताया कि अब यह कहा जा सकता है कि विक्रम की जान को कोई खतरा नहीं है पैर कटने के बाद संक्रमण आगे बढ़ने की संभावना बहुत ही कम है

————————————————————-

विक्रम से मिले मनोज पीदड़ी

मां ताप्ती के जल में जो जज्बाती रंग है वह हमें हमेशा एक दूसरे से जोड़े रखता है चाहे हम कहीं भी रहे हमारी खुशी और गम साझे होते हैं । समाचारों के माध्यम से छात्र विक्रम राठौर की जानकारी जब  मनोज पीदड़ी जोकि मूलतः मुलताई निवासी है वर्तमान समय में नागपुर में रहते हैं को लगी उन्होंने न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल नागपुर पहुंच कर विक्रम राठौर से भेंट की डॉक्टर से विक्रम के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की छात्र के मामा कन्हैया साहू को विश्वास दिलाया कि वह नागपुर में अकेले नहीं हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनसे संपर्क कर सकते हैं।छात्र के मामा ने कहा कि उन्हें अच्छा लगा की उनसे कोई मिलने आया है। बता दे कि मनोज पीदड़ी अनेक टीवी सीरियल एवं डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में एडिटर के रूप में कार्य करते हैं।

—————————————————————–

इसलिए उसे मुलताई लाकर इसका  उपचार किया जाएगा। यहां बता दें कि 14 अक्टूबर को छात्र विक्रम राठौर की स्थिति बिगड़ने पर क्रिश हॉस्पिटल में लाया गया था। दूसरी ओर छात्र के परिजनों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप पारेगांव रोड पर स्थित निजी अनमोल हॉस्पिटल संचालक प्रवीण शुक्ला पर छात्र के गलत इलाज का आरोप लगाया था। जिसके बाद विक्रम को न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल नागपुर ले जाया गया जहां उसका पैर तो बचाया नहीं जा सका जान बचाने के लिए डॉक्टर को उसका पैर काटना पड़ा और संक्रमण आगे ना बढ़े इसके लिए 8 दिन तक के ऑब्जरवेशन के लिए रखा गया था किंतु अब डॉक्टरों ने छात्र विक्रम की जान को कोई खतरा नहीं होने की संभावना व्यक्त की है।–

—————————————————————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here