यूनिटी फ्लेम रन
मुलताई- एनसीसी राष्ट्रीय कैडेट कोर के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में एकता ज्वाला दौड़ का आयोजन किया गया है ।कर्नल केएस बधवार के नेतृत्व में कन्याकुमारी से प्रारंभ की गई एनसीसी की यूनिट फ्लेम रन का मुलताई आगमन 26 दिसंबर को होगा।
दौड़ में शामिल सभी कैडेट का मुलताई रात्रि विश्राम है । जिसके बाद एकता ज्वाला दौड़ रात विश्राम के बाद 27 दिसंबर को मुलताई से रवाना होगी । सीएम राइज एनसीसी अधिकारी जय प्रकाश परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौड़ में होशंगाबाद 13 बटालियन के कर्नल हर प्रीत सिंह भाग लेंगे जिसकी तैयारियां की जा रही है।यूनिटी फ्लेम रन, का आरंभ 20 नवंबर को कन्याकुमारी से हरी झंडी दिखाकर किया गया था दौड़ का समापन दिल्ली में होगा यह दौड़ 3000 किलोमीटर का सफर तय करेगी और 50 किलोमीटर प्रतिदिन दौड़ का लक्ष्य रखा गया है। प्रकाशित खबरों के अनुसार रक्षा मंत्रालय के अनुसार, कर्नल केएस बधवार पूरी दूरी दौड़ रहे हैं और स्वेच्छा से संबंधित राज्य एनसीसी निदेशालयों के कैडेट शामिल हो रहे हैं। बधवार को कर्नल मलिक और कर्नल अरविंद झा का समर्थन प्राप्त है।
—