मुलताई – मुलताई क्षेत्र में कुओं में शव मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है हाल ही में दुनावा के कुएं में एक व्यक्ति का शव मिला था बुधवार को फिर मुलताई पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम टेमझिरा के कुएं में एक 55 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेमझीरा ब निवासी आशु उर्फ आशा पति पिरमु इवने उम्र 55 वर्ष निवासी का शव आज सुबह गांव के ही एक खेत के कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है की वह उसके पति से अलग रहती थी और उनकी दो बेटियां भी है। फिलहाल वह अपने भाई के घर रहती थी।

पूरा परिवार ग्राम के पास खेत में रहते था, कल रात भी सभी लोग भोजन करके सो गए, मृतक महिला अपने भाई की नातिन के साथ सोई थी। सुबह जब उसके भाई की नातिन उठी तो उसे नानी पास में नही मिली, और उसके कपड़ों से उसकी नानी का पर्स पिन से लगा हुआ मिला जिसमे मृतक महिला के जेवर थे,

यह बात उसने अपने परिजनों की बताई, जिसके बाद घर वालो ने आज पास तलास किया, पास में ही स्थित एक खेत कुएं के पास महिला की चप्पल और साल दिखाई दी और कुएं में महिला का शव तैरते हुए दिखा। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस को सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कुएं से बहार निकाला गया और पंचनाम बना कर शव को मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
