संजय द्विवेदी
बैतूल- बैतूल पुलिस ने होटल सम्भवी में जुआ खेलते 5 आरोपियों को पड़कर 2 लाख 18 हजार 530 रुपए जप्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
बैतूल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं उपपुलिस अधीक्षक महिला सेल पल्लवी गौर के मार्गदर्शन में होटल संभवी के कमरा नम्बर 204 से ताश के पत्ते पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते 05 व्यक्तियों से 02 ताश की गड्डी एवं नगदी 218530 रू० जप्त कर आरोपीगणों के विरूध्द 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।

घटना का विवरण-
बीती रात मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की गंज क्षेत्र के होटल संभवी के कमरा नम्बर 204 में कुछ व्यक्ति ताश के पत्ते पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना तस्दीक पर वरिष्ठ अधिकारी गण पुलिस अधीक्षक, अति पुलिस अधीक्षक को सूचना से अवगत कराकर अति पुलिस अधीक्षक एवं उपपुलिस अधीक्षक महिला सेल के निर्देशन मे निरीक्षक ए.बी. मर्सकोले, उप निरीक्षक रवि शाक्य हमराह स्टाफ एवं साक्षीगण की मदद से होटल संभवी के कमरा नम्बर 204 में दविश दी गई जो कमरे के अंदर 05 लोग बेड पर ताश के पत्ते पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये गये जिनके नाम पता पूछने पर अपना नाम संतोष पाल 32 साल पाथाखेडा, अमित सिंह गुर्जर 35 साल नि. एमक्यु गांधी वार्ड, नीलेश पंवार 31 आनंद नगर पाथाखेडा, कुणाल डिगरसे भोपाल हाल आनंद नगर पाथाखेडा एवं राकेश बारंगे 43 साल सुभाष नगर पाथाखेडा का होना बताया। जिनके कब्जे से 02 ताश की गड्डी एवं नगदी 218530 रू० जप्त कर आरोपीगणों के विरूध्द 3/4 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही मे अति. पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, उपपुलिस अधीक्षक महिला सेल पल्लवी गौर निरी. ए०बी०मर्सकोले, उनि. रवि शाक्य आर 581 अनिरूध्द, आरक्षक 633 कमलेश, आरक्षक 651 सुरजीत, आर 141 दुर्गेश चौरे, आरक्षक 56 नितिन चौहान की विशेष भूमिका रही है ।
