पुलिस बल एवं 25 से अधिक नगर पालिका कर्मचारी है तैनात
मुलताई- पवित्र नगरी मुलताई में गणेश विसर्जन प्रारंभ हो गया है गणेश विसर्जन को देखते हुए प्रशासनिक रूप से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। नगर पालिका ने प्रतिमाओं को संग्रहित करने के लिए ताप्ती सरोवर के तट पर दो केंद्र बनाए हैं तो वही बुकाखेड़ी बांध जहां गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होना है वहां व्यापक इंतजाम किए हैं।
ताप्ती तट पर गजानन मंदिर के समक्ष एवं स्टेशन रोड पर लाइब्रेरी के सामने नागरिक अपने सार्वजनिक मंडल या घर में बैठे गजानन गणेश की प्रतिमा को ताप्ती तट लेजाते है जहां विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद नगर पालिका कर्मचारियों को सौपते हैं जिसे नगर पालिका के कर्मचारी नगर पालिका के वाहनों से बुकाखेड़ी बांध लेजाकर विसर्जन किया जाता है।

हालांकि अधिकांश लोग अपने साधन से भी प्रतिमाएं बुकाखेड़ी ले जा रहे हैं। बुकाखेड़ी पर व्यवस्थाओं की बात करें तो नगर पालिका ने बेहतरीन व्यवस्था की है। नमन अग्रवाल बताते हैं कि विसर्जन स्थल पर कोई अव्यवस्था दिखाई नहीं दी। नगर पालिका ने सभी साधन उपलब्ध कर रखे हैं नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रहलाद परमार बताया कि मैं और परिषद लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं और किसी भी प्रकार की अवस्था ना हो इसके प्रयास किया जा रहे हैं।

बुकाखेड़ी बाद में हुआ 150 से भी अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन-
विसर्जन स्थल प्रभारी उपयंत्री योगेश अनेराव ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक लगभग 150 प्रतिमाओं का विसर्जन हो चुका है अलग-अलग किस्तों में सुबह बांध पर 10 गोताखोर तैनात रहते हैं और शाम को दूसरे 10 गोताखोर तैनात किए जाते हैं इसके अलावा लोक निर्माण विभाग एवं जलप्रपात के प्रतिदिन 10 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

बड़ी प्रतिमाओं के लिए आज क्रेन की व्यवस्था की गई है। लाइन जाने पर जनरेटर की व्यवस्था भी की गई है। प्रतिमा विसर्जन स्थल पर पुलिस की व्यवस्था भी की गई है यहां दो सब इंस्पेक्टर सहित कुल आठ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जनपद पंचायत के भी 6 कर्मचारियों की तैनाती हुई है।
