Hum India News: सारणी के साथ मिलकर बने समृद्ध जिला मुख्यमंत्री से करेंगे चर्चा – राजा पवार जिला पंचायत अध्यक्ष

0
1322

आमला, बोड़खी, सारणी को मिलाकर बने मुलतापी जिला

मुलताई-मुलतापी को जिला बनना चाहिए और इस जिले में आमला, बोड़खी और सारणी भी शामिल होना चाहिए ताकि मुलताई जिले का विकास हो युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके, उक्त बात भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने पत्रकारों से कहीं।

मुलताई को जिला बनाने की मांग सबसे पहले 2007 -2008 में राजा पवार ने ही की थी, उन्होंने ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहते हुए मुलताई को जिला बनाने का प्रस्ताव पारित कराकर शासन को भेजा था, आज वह जिला पंचायत अध्यक्ष है राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है। मुलताई नगर को जिला बनाओ आंदोलन तुल पकड़ता जा रहा है, ऐसे मे वह क्या सोचते हैं यह राजनीतिक में बहुत मायने रखता है।

उन्होंने हमेशा की तरह पूरी बेबाकी से इस संबंध में अपने विचार रखते हुए कहा कि मुलताई अगर जिला बनता है तो इसमें आय के स्रोत होना चाहिए इसके लिए कोल माइंस एरिया इस जिले में जुड़ना चाहिए मात्र मुलताई विधानसभा को जिला बनाकर कुछ नहीं होगा। जिले के आय के सोर्स भी तो होने चाहिए। इसमें सारणी एमपीबी कोल माइंस भी शामिल होगा तो आय के सोर्स होंगे रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होगी। भाजपा विधायक योगेश पंड़ार्गे ने आमला को सारणी से जोड़ने के लिए मार्ग स्वीकृत कराया। अब मुलताई से सारणी की दूरी मात्र 60 किलोमीटर रह गई है और इतनी ही दूरी बैतूल से सारणी की भी है।

मुलताई को जिला बनाने के लिए जिला पंचायत क्षेत्र के 10 से अधिक वार्ड होना चाहिए-

राजा पवार कहते हैं कि तकनीकी रूप से जिला बनने के लिए कम से कम जिला क्षेत्र में जिला पंचायत के 10 से अधिक वार्ड होने चाहिए, दो अनुभाग एवं दो विधानसभा होना चाहिए अगर हम मुलताई विधानसभा को जिला बनाते हैं तो इसमें मात्र चार जिला पंचायत क्षेत्र है किंतु जब दो विधानसभा मुलताई पट्टन एवं अमला सारणी को मिलाकर जिला बनाया जाएगा तो यह एक समृद्ध जिला होगा जिसमें 10 से अधिक जिला पंचायत वार्ड बनाए जा सकेंगे।

मुख्यमंत्री से करेंगे सारणी को मिलाकर जिला बनाने की मांग-

बीते वर्षों में भी जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने सार्वजनिक मंचों से कहां है कि मुलताई का विकास तभी होगा जब मुलताई को जिला बनाया जाएगा किंतु वर्तमान समय में जबकि 15 दिनों से नगर में जिला बनाने के लिए आंदोलन जारी है उनकी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी, आज उन्होंने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पहले भी चर्चा की है अभी 19 तारीख को वह मुलताई आ रहे है मैं उनसे मुलताई और सारणी को मिलाकर जिला बनाने की बात करूंगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here