मुलताई – प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ताप्ती जन्मोत्सव में भाग लेंगे यह कार्यक्रम लगभग तय हो गया है। कल जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ताप्ती जन्मोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया था और आज डिप्टी कलेक्टर सोमेन्द्र जयसवाल एवं डीएसपी नीरज सोनी ताप्ती परिक्रमा क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने ताप्ती जन्मोत्सव पर होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा की।

इसके उपरांत ताप्ती जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर नगर पालिका सभाकक्ष में आयोजित बैठक में भाग लिया। मां ताप्ती के पवित्र नगरी मुलताई में ताप्ती जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष 25 जून को ताप्ती जन्मोत्सव पर मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आरती में शामिल होने के लिए मुलताई पहुंच रहे हैं, जिनका कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है, लेकिन अभी अंतिम प्रशासनिक आदेश आना शेष बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री के मुलताई आने की प्रशासनिक तैयारियां शुरू की जा चुकी है। सोमवार को बैतूल जिला कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने मुलताई पहुंचकर निरीक्षण भी किया था, वही मंगलवार को अपर कलेक्टर एवं एडिशनल एसपी ने मुलताई का दौरा किया।

नगर पालिका सभाकक्ष में समस्त अधिकारी कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 25 जून को संभावित दौरे की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें कहा गया कि तट पर लोहे का डोम लगा हुआ है जिसमें करंट ना फैले पीडब्ल्यूडी विशेष ध्यान दें। बैठक में सुझाव दिया गया की आरती के लिए स्टेज राम मंदिर के सामने बनाया जाए, नर्मदा आरती की तैयारी करने वाले लोगों से भी इस पर राय ली जाए। नगर पालिका द्वारा कहा गया कि परिक्रमा मार्ग पर लगने वाली सभी अस्थाई दुकानों को 2 दिनों के लिए हटा दिया जाएगा। पूर्व नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने कहा की स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु वाचनालय में व्यवस्था की जाती है जो की जय स्तंभ चौक पर कोऑपरेटिव बैंक की पार्किंग में की जा सकती है।

ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर 25 जून को शाम 7:00 बजे होने वाली आरती में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होने के लिए मुलताई पहुंचेंगे जिसके लिए शहर में वीआईपी मूवमेंट रहेगा, जिसको देखते हुए अपर कलेक्टर द्वारा कहा गया कि शाम 4:00 बजे के पहले स्टेशन रोड पर आयोजित होने वाले भंडारे पूर्ण कर लिया जाए, जिस पर लोगों ने अपनी असहमति दर्ज कराई। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर ने कहा कि आरती हेतु सरोवर में फोल्टिंग स्टेज भी बनाया जा सकता है जैसा नर्मदा आरती के समय बनाया जाता है।
जन्मोत्सव के दिन आरती गेट से ताप्ती मंदिर और आरती घाट तक वीआईपी एंट्री के लिए बैरिकेट्स लगाने के दिशा निर्देश दिए गए। वही वर्षा गड़ेकर ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान मां ताप्ती सरोवर की परिक्रमा करें जिस पर अपर कलेक्टर द्वारा कहा गया कि यह उच्च अधिकारियों द्वारा तय किया जाएगा अभी इस संबंध में कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पावर कट होने से बचने के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी की जानी चाहिए।

बैठक के पूर्व अपर कलेक्टर एवं एडिशनल एसपी ने ताप्ती तट एवं हेलीपैड का निरीक्षण किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे, उन्होंने बताया कि हेलीपैड से ड्रीमलैंड सिटी होते हुए सीधे मुलताई शहर में मुख्यमंत्री की एंट्री करवाई जा सकती है जिससे 4 किलोमीटर का फेरा बचेगा।
बैठक में मुलताई एसडीओपी नम्रता सोधिया, टीआई प्रज्ञा शर्मा सीएमओ नितिन कुमार बिजवे, तहसीलदार अनामिका सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवम् नगर के गणमान्य नागरिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।