मंत्री ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
मुलताई- बस स्टैंड मुलताई पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे मां ताप्ती बस एजेंट यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल पहुंचकर सड़क परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से उनके निवास पर भेटकर उन्हें बस एजेंट, ट्रक हेल्पर ड्राइवर से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
साथ ही उन्हें संगठन की 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की गई। संगठन के सचिव संतोष राय ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल की मांगों का निराकरण कराने में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

क्या है बस एजेंट यूनियन की प्रमुख मांगे-
मां ताप्ती बस एजेंट यूनियन के संरक्षक राजेश ठाकरे एवं महामंत्री संतोष राय के नेतृत्व में परिवहन मंत्री को सौपे गए ज्ञापन मे मांग की गई है कि कोरोना काल में प्रभावित हुए बस एजेंट ड्राइवर क्लीनर आदि को आर्थिक सहायता सरकार द्वारा निर्धारित कलेक्टर गाइड लाईन के हिसाब से 195 रूपया प्रतिदिन के हिसाब से छः माह का भुगतान किया जाए। प्रत्येक ड्रायवर कंडक्टर के लिये एक ठोस योजनपा बनाकर 50 लाख का बीमा सरकार की ओर से किया जावे।

दुर्घटना होने पर बस डायवर कडेक्टर क्लीनर हमाल अपंग होता है तो उसके परिवार को एक मुश्त रकम 20लाख रुपए की सहायता प्रदान की जावे। प्रायवेट बस वर्कर जैसे ड्रायवर कडेक्टर क्लीनर हमाल एजेन्ट, हेल्पर, मिस्त्री के लिए सरकार द्वारा एक ठोंस नीति बनाकर उसको अमली जामा पहनाया जाकर उसका लाभ इन व्यक्तियों को दिलाया जावे। बस एसोसिएशन से जुड़े लोगो का शिविर लगवाकर बी०पी०एल० कार्ड, श्रम कार्ड, मुख्यमंत्री आवास योयजना पटटे पर भुमि आवंटित की जावे। दुर्घटना मे यदि कोई हताहत होता है तो सरकारी तथा प्रायवेट हास्पिटल मे निशुल्क उपचार की व्यवस्था हो। इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों में अब्दुल कादिर, मोनू पालीवाल ,दीपक नरवरे, आकाश विश्वकर्मा ,रितेश कामड़ी आदि प्रमुख है।
