मुलताई नगर में बढ़ती गर्मी और गहराते जल संकट को दूर करने के लिए लगातार नगर पालिका परिषद प्रयास कर रही हैं। हालांकि विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष नगर में पीने के पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न नहीं हुई है। किंतु कुछ वार्ड में अब भी पानी की समस्या बनी हुई है। गंदे पानी के भी समाचार भी सामने आ रहे हैं।
इधर भाजपा पार्षद पक्षपात का आरोप लगा रहे है कि उनके वार्ड में जानबूझकर के जल आवर्धन योजना का फिल्टर पानी नहीं पहुंचाया जा रहा है। जिसको लेकर आज नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद परमार ने अंबेडकर वार्ड, सुभाष वार्ड और भगत सिंह वार्ड के लिए बिछाई जा रही हरदौली जल आवर्धन योजना की पाइप लाइन का निरीक्षण किया जिसमे कांग्रेस पार्षदों भी शामिल थे।

नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य पक्षपात करना नहीं है रोड कटिंग के चलते पीडब्ल्यूडी द्वारा जल आवर्धन योजना की पाइप लाइन बिछाने का काम पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रोक दिया गया था। विधायक सुखदेव पांसे के प्रयासों से यह पाइप लाइन का कार्य फिर से प्रारंभ हुआ है और नगर के प्रत्येक वार्ड में शुद्ध पेयजल पहुंचे इसके प्रयास बगैर भेदभाव के किए जा रहे हैं।

आने वाले समय में भी पीने के पानी की किसी भी नगरवासी को कोई समस्या ना हो इसका ध्यान रखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार कार्य कर रही हैं। जिसमें आज नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभापतियो ने मासोद रोड कन्या शाला के सामने से डल रही पाइप लाइन का, मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कर मुलताई नगर के सुभाष वार्ड, भगत सिंह वार्ड और अंबेडकर वार्ड तक सुचारू रूप से पेयजल पहुंचाने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया।उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में मुलताई नगर के कुछ हिस्सों में 1 और 2 दिन के अंतराल में पानी सप्लाई किया जा रहा है। जल्द ही प्रतिदिन पेयजल सप्लाई की व्यवस्था बनाए जाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

जल कार्य शाखा की सभापति ने पेयजल समस्या से निपटने जारी किया नंबर–
मुलताई नगर पालिका में जल कार्य शाखा की सभापति शेख साजेदा बेगम जाकिर ने एक पत्र जारी करते हुए नगर वासियों को पेयजल से संबधित किसी भी तरह की यदि कोई समस्या हो तो उन्होंने मोबाइल नंबर 6260296702 उपलब्ध कराया है। जिस पर 15 वार्ड के लोग अपनी समस्या से उन्हें अवगत करा सकते हैं, जिसका कि वे जल्द से जल्द निराकरण करा सके। इस अवसर पर निर्मला राम उबनारे, शिवकुमार माहोरे, सुमित शिवहरे, शेख जाकिर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार, सुरेश पौनीकर, रितेश विश्वकर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
