Multai: स्टेशन रोड दुर्गा मठ के पास फिर हुई दुर्घटना, मोटरसाइकिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल हुआ बुजुर्ग

0
793

मुलताई- ताप्ती परिक्रमा मार्ग जोकि दुर्गा मठ के पास स्टेशन मार्ग से जुड़ता है यहां आज फिर एक दुर्घटना का मामला सामने आया है, जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक वृद्ध मोटरसाइकिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भाग दुर्घटनाओं को लेकर संवेदनशील होता जा रहा है, जहां कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है क्योंकि जब वाहन चालक परिक्रमा मार्ग से मुख्य मार्ग पर बनी हुई पटरी से ऊपर चड़ते है तो दूसरी ओर से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देता।

आज भी ऐसा ही हुआ अचानक सा सामने आए वाहन को बचाने के लिए ब्रेक लगाते ही वृद्ध मोटरसाइकिल सहित गिर पड़े जिसके चलते उसके हाथ, पैर और सर में गंभीर चोट आ गई। बताया जा रहा है कि आजाद वार्ड निवासी मुन्ना पुत्र सपुर कसावरे किसी काम से ताप्ती तट पर गए हुए थे, वह काम निपटा कर वापस आ रहे थे कि तभी दुर्गा मठ के सामने से अपनी गाड़ी को ऊपर चढ़ाने लगे तभी अचानक सामने से दूसरा बाइक सवार आ गया और उससे बचने के लिए उन्होंने अपनी बाइक रोक ली।

उनकी बाइक अनियंत्रित होने से वे गिरकर घायल हो गए, पास मौजूद परसराम बचले एवं अन्य लोगों द्वारा मुन्ना कसावरे की मदद करते हुए, उन्हें उठाकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनके हाथ, पैर और सर में चोट आई है नागरिकों ने दुर्गा मठ के समक्ष बने मार्ग को व्यवस्थित किए जाने की मांग की है ताकि यहां बार-बार दुर्घटनाएं ना हो और कभी गंभीर दुर्घटना का सामना ना करना पड़े।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here