Multai Breaking: क्षेत्र में दो जगह बिजली गिरने से घायल हुए 6 लोग

0
1072

मुलताई- क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच शुक्रवार शाम करीब 2 घंटे तक जमकर बारिश हुई इसी दौरान 2 जगहों पर बिजली गिरने की घटना भी सामने आई है।

जिसमें ग्राम सेमझीरा के पास खेत में बने मकान में रहने वाले 4 लोगों के ऊपर भी बिजली गिरने की जानकारी प्राप्त हुई है जिनमें तुलसी उईके ने बताया कि वह उसके पति संजू उसके भाई रामदयाल और बेटे अजय के साथ खेत में ही थी तेज बारिश हो रही थी तभी अचानक से बिजली कड़की और बिजली गिरी।

उनके घर पर कुछ गिरने जैसा लगा और अचानक चारों बेहोश हो गया थोड़ी देर बाद तुलसी और उसके भाई को होश आया बाद में उसके बेटे अजय को भी होश आ गया लेकिन संजू होश में नहीं आया जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ दुनावा के पास लालढाना में भी एक बुजुर्ग महिला मन्नू पति लल्लू और उसका नाती उमेश बिजली गिरने के चलते उसकी चपेट में आ गया और बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें ग्राम दुनई निवासी गणपति ने अपने निजी वाहन से मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती कराया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here