मुलताई- नगर के रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर में एक मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसकी देर रात तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी। रेलवे पुलिस द्वारा बताया गया कि मृतक के पास मिले मोबाइल फोन पर आए फोन कॉल के माध्यम से उसकी शिनाख्त विपिन साहनी निवासी समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई। फोन से ही उसके परिजनों को सूचना दी गई इसके बाद वे सोमवार ही मुलताई के लिए निकल चुके थे, लेकिन मंगलवार रात तक परिजन मुलताई नहीं पहुंचने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका। हालांकि इस संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह मुलताई कैसे पहुंचा था। रेलवे विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन पर दिए मेमो में बताया है की एक अज्ञात व्यक्ति अचानक से मुलताई स्टेशन पर उनकी गाड़ी ट्रेन की चपेट में आया था और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था।