Multai Breaking News: शहीद किसान स्तंभ के पास BJP नेताओं के बीच जमकर बहस, एक-दूसरे पर लगाए आरोप

0
879

मुलताई-नगर के बस स्टैंड पर स्थित शहीद किसान स्तंभ के पास शुक्रवार भाजपा नेताओं के बीच जमकर बहस हो गई।

यह बहस उस समय हुई जब भाजपा के घोषित उम्मीदवार एवम् पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख अपने दल बल के साथ जिला बनाओ आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे थे। जब वे वापस जा रहे थे, तभी अचानक तिलक वार्ड से भाजपा पार्षद अजय यादव और जगदीश पी एल पवार के बीच बहस होने लगी। देखते ही देखते माहौल गर्मा गया।

जैसे तैसे पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने मामला संभाला और दोनों को समझाया की आपस में बहस ना करें। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस बहस का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सुनाई और दिखाई दे रहा है कि भाजपा पार्षद अजय यादव और जगदीश पी एल पवार के बीच जमकर बहस हो रही है। एक दूसरे के ऊपर बैठकों की सूचना सहित कार्यक्रमों की जानकारी नहीं देने के आरोप प्रत्यारोप भी सुनाई दे रहे हैं।

इनका कहना है की-मुलताई को जिला बनाओ आंदोलन को समर्थन देने पहुंचा था, जहां से निकलने के बाद जगदीश पी एल पवार और अजय यादव बातचीत कर रहे थे, आसपास तेज आवाज होने के कारण ऊंची आवाज में बात हो रही थी, जिसे लोगों ने बहस समझ लिया।
पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here