Multai CMO: नितिन कुमार बिजवे का हुआ स्थानांतरण, राजकुमार इवनती होंगे नए सीएमओ

0
943

मुलताई- अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा विवादों में रहे नगर पालिका अधिकारी नितिन कुमार बीजवे का पांढुर्णा स्थानांतरण हो गया है। वही पांढुर्णा के सीएमओ राजकुमार इवनाती को मुलताई का नया सीएमओ बनाया गया है।

नितिन कुमार मुलताई नगर पालिका में दो बार सीएमओ रहे, पहली बार जब छिंदवाड़ा जिले की न्यूटन चिखली से स्थानांतरण होकर मुलताई का पदभार ग्रहण किया था तब 1 दिन के बाद ही उन्हें ऑनलाइन खरीदी में अनियमितता के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। दूसरी बार पुनः मुलताई नगर पालिका अधिकारी बने और लंबी पारी खेली और यह पारी भी कम रोचक नहीं रही।

मुलताई नगर पालिका में भी उन्होंने खूब खरीदी की है विशेष तौर से वाहन और काऊ कैचर, लाइटिंग, चौक चौराहे पर लगे महंगे मोल के सूचना पटल, सीमेंट की कुर्सियां खूब चर्चा में रही है। उन्हें मुलताई में पर्सनल गनमैन रखने सहित परिषद के साथ विवाद के लिए याद रखा जाएगा। उन्होंने परिषद के कई लोगों की शिकायत भी थाने में की थी, वही परिषद अध्यक्ष ने भी उनकी शिकायत थाने में की थी। चेंबर में नहीं जाने और अध्यक्ष को फाइल नहीं दिखाने सहित अन्य मामलों को लेकर विवाद चल रहा था। विगत कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही सीएमओ का ट्रांसफर होने वाला है। जिस पर सोमवार को आदेश जारी होते ही विराम लग गया और मुलताई के सीएमओ नितिन कुमार बिजवे को पांढुर्ना भेज दिया गया, जबकि पांढुर्ना से राजकुमार इवनाती को मुलताई पदस्थ कर दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here