Multai News: जन आंदोलन खड़ा करके ही मुलतापी बन सकेगा जिला: डॉ सुनीलम

0
766

समाजवादी पार्टी, जन आंदोलन मंच, कर्णी सेना ने किया समर्थन

मुलताई- जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में बीते एक सप्ताह से शहिद किसान स्तंभ पर जारी आंदोलन को सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों का सहयोग मिल रहा है।

आज पूर्व विधायक एवं किसान संगठन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनीलम ने आंदोलन मंच पर पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए जिला बनाए जाने की मांग थी इसके साथ ही करनी सेना एवं जन आंदोलन मंच ने भी समर्थन देने की घोषणा की और इसके साथ ही जिला बनाए जाने की मांग तेज होते जा रही है।

विगत दिनों पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मुलताई विधायक सुखदेव पांसे सहित कांग्रेसी नेताओं ने आंदोलन का समर्थन किया था। गुरुवार पूर्व विधायक डॉ सुनीलम, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सिसोदिया, किसान संघर्ष समिति के जगदीश दौड़के, जन आंदोलन मंच के अनिल सोनी, मोहन सिंह परिहार, यादवराव निंबालकर, जितेंद्र जैन, प्रभु सोनारे, रजनीश गिरे, भूतपूर्व सैनिक मंचित राव बारस्कर, डॉ चंद्रशेखर नागले सहित जनप्रतिनिधि अजय बारस्कर आदि ने बस स्टैंड शहीद किसान स्तंभ पर चल रहे धरना स्थल पहुंचकर समर्थन दिया। पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने जिला बनाओ हस्ताक्षर अभियान के तहत 101 फुट लंबे हस्ताक्षर पत्र पर हस्ताक्षर किए।

प्रदेश में थे 35 जिले तबसे मुलताई को जिला बनाने हो रही मांग-

पूर्व विधायक डॉ.सुनीलम ने मुलतापी जिला बनाओ संघर्ष समिति के आंदोलन को समर्थन देते हुए मुलतापी क्षेत्र के नगरवासियों एवं ग्रामीणों से आंदोलन के साथ जुड़ने की अपील की। डॉ. सुनीलम ने कहा कि जब मध्य प्रदेश में 35 जिले थे तब से अब तक मुलतापी को जिला बनाने का अभियान अलग-अलग समय पर अलग-अलग तरीके से चल रहा है। लेकिन मध्य प्रदेश शासन और सत्तारूढ़ दल द्वारा भेदभावपूर्ण नीति अपनाते हुए 21 नए जिले बना दिए, लेकिन मुलतापी को जिले का दर्जा नहीं दिया गया। राजनीतिक समीकरण और वोट जुटाने की दृष्टि से जिला का दर्जा देने की कार्यवाही मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही है।

उन्होंने ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के पहले यदि क्षेत्रवासी बड़ा जन आंदोलन खड़ा कर सके तो मुलतापी जिला बनवाया जा सकेगा। उन्होंने आंदोलन को जन जन तक पहुंचाने के लिए अनेक सुझाव भी दिए। इसके अलावा आज जिला बनाओ संघर्ष समिति मुलताई के समर्थन में जन मंच के वरिष्ठ समाजसेवी अनिल सोनी, यादव राव निंबालकर, रजनीश गिरी, प्रभु सोनारे एवं गोपाल तलाई के जनपद सदस्य अजय भास्कर ने समर्थन किया बिरौली से सुभाष भास्कर ने समर्थन मैं हस्ताक्षर करते हुए मुलताई को जिला बनाने की मांग की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here