Multai news: हरतालिका तीज पर पूजन के लिए बड़ी संख्या में ताप्ती तट पहुंची महिलाएं, CMO ने अतिक्रमण करने वालो के जोड़े हाथ

0
356

मुलताई- हरतालिका तीज पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने ताप्ती सरोवर पहुंचकर पूजन पाठ किया और भगवान शिव की स्थापना के लिए रेत और बालू प्राप्त की जिसका दूसरे दिन गणेश चतुर्थी के दिन ज्वारे के साथ जल में विसर्जन किया जाएगा।

हरतालिका तीज पर सुबह से ही हजारों की संख्या में महिलाएं ज्वारा लेकर ताप्ती तट पहुंची मां ताप्ती एवं भगवान शिव की पूजा अर्चना की और भगवान शिव से अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की है।

हरतालिका तीज के संबंध में पंडित गणेश शंकर त्रिवेदी बताते हैं कि इस दिन महिलाएं सरोवर या नदियों पर जाकर बालू एवं रेत घर लाती है जिससे प्रतीक के रूप में भगवान शिव की स्थापना की जाती है। इसके उपरांत रात में भगवान शिव का पूजन होता है हरतालिका की कथा का महिलाएं श्रवण कर असीम पुण्य की प्राप्ति करती है। इसके उपरांत दूसरे दिन 19 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर महिलाएं फिर ज्वारे का विसर्जन करेगी और भगवान गणेश की घरों में प्रतिमाओं की स्थापना होगी।

हरतालिका तीज पर पूजन पाठ का अपना महत्व है हरतालिका कथा से घर में सुख समृद्धि और शांति प्राप्त होती है पापों का नाश होता है। इसके उपरांत 20 सितंबर को ऋषि पंचमी पर बड़ी संख्या में महिलाएं ताप्ती तक पहुंचेगी और सप्त ऋषियों का पूजन पाठ कर रजोधर्म के दोशो का निवारण करेगी। ऋषि पंचमी पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूरे दिन सामूहिक रूप पूजन अनुष्ठान होगा।

सीएमओ ने अतिक्रमण करने वालों के जोड़े हाथ-

नगर के ताप्ती परिक्रमा मार्ग में अतिक्रमण बड़ी समस्या बनते जा रहा है और स्थिति यह है कि किसी भी धार्मिक पर्व पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और विशेष तौर से महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। परिक्रमा क्षेत्र की पक्की दुकानदारों ने भी दुकान के अंदर से अधिक दुकान बाहर लगाकर रखी है। आज इसकी शिकायत जब नगर पालिका को मिली तो नगर पालिका सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि वह अपनी दुकानों को अंदर कर ले।

दुकानों के बाहर लगाए जाने से अव्यवस्था हो रही थी और महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी सूचना नगर पालिका को मिलने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार, उपाध्यक्ष शिवकुमार माहोरे, सभापति निर्मला उबनारे, सुरेश पौनीकर, सीएमओ आरके इवनाती, कांग्रेस नेता किशोर सिंह परिहार, शेख ज़किर , प्रह्लाद सिंह परमार, गुलशन शेलकरी आदि मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यवस्था बनवाई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here