मुलताई-नगर के रेलवे स्टेशन का अमृत स्टेशन योजना अन्तर्गत चयन होने के बाद अब 17.49 करोड़ की लागत से उन्नयन किया जाएगा। जिसके लिए आज स्टेशन पर भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।
जिसमें 11 बजे करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं रेलवे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

इस संबंध में रेलवे विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार 7.5 मीटर चौड़ा 460 मीटर लंबा सर्कुलेटिंग रोड बनाया जाएगा, वहीं 400 मीटर एप्रोच रोड भी स्वीकृत है। पानी निकासी के लिए डेढ़ मीटर चौड़ी 100 मीटर लंबी नालियों का निर्माण भी साथ में किया जाएगा।

पार्किंग के लिए 500 स्क्वायर मीटर लगभग एरिया सुरक्षित रखा गया है। वहीं 400 मीटर लंबा पाथ-वे भी बनाया जाएगा। 10.73 लाख रुपए की लागत से 5125 स्क्वायर मीटर एरिया में गार्डन बनाकर मूर्तियां भी लगाई जाएगी।

250 मीटर एरिया में बाउंड्री वॉल बनाई जाना है। वही 260 स्क्वायर मीटर एरिया में एप्रोच और दो गेट का निर्माण किया जाएगा। एक बुकिंग ऑफिस और एक वेटिंग हॉल का भी सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसके अलावा फिलहाल मुलताई स्टेशन पर 5 शेड बने हुए हैं, 2 नए शेड और बनाए जाएंगे, साथ ही कोच इंडिकेटर, मल्टीलाइन डिस्प्ले बोर्ड आदि भी लगाए जाने का प्रावधान है। वही फिलहाल मुलताई स्टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज 3 मीटर चौड़ा है, जोकि 35/65 मीटर लंबा 12/6 मीटर चौड़ा तीन लिफ्ट के साथ 3 रैंप वाला फुटओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा।
