मुलताई- बीती रात मुलताई बैतूल नेशनल हाईवे गोड़वाना ढाबे के पास 14 चक्का ट्रक ने गन्ना भर कर जा रहे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रैक्टर को भी नुकसान हुआ है
इस घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर घायल हो गया घटना बीती रात 1:00 बजे की बताई जा रही है। बानुर निवासी विशाल डोंगरे ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 14 चक्का ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीएम 5318 नागपुर से सीमेंट भरकर होशंगाबाद जा रहा था।

वही सेमरिया गांव का ट्रैक्टर गन्ना भर कर सुहागपुर जा रहा था। ट्रैक्टर कार ड्राइवर अपना ट्रैक्टर डिवाइडर की ओर से चल रहा था रात 1 बजे गोड़वाना ढ़ाबे के पास अचानक पीछे से ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी और ट्रैक्टर और ट्रक दोनों अनियंत्रित हो गए।

ट्रक को ड्राइवर इमरान खान चला रहा था इस भीषण दुर्घटना का उल्लेखनीय पहलू यह है कि इसमें ट्रैक्टर ड्राइवर को चोट आई है इसके अलावा कोई जनहानि नहीं हुई।
