Oscar 2023: भारत ने रचा इतिहास RRR फिल्म के गीत नाटू-नाटू को मिला बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड

0
741

भोपाल डेस्क -95वींं ऑस्कर सेरेमनी में भारत में इतिहास रच दिया है, 2008 के बाद भारत को यह अवार्ड मिला है। फिल्म RRR के गाने ‘नाटू -नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड मिला है। यह गीत जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया है।

भारत को आखरी बार 2008 में फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए जय हो के लिए ए आर रहमान को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड मिला था। और यह पहली बार है जब देश को दो ऑस्कर अवॉर्ड मिलें है। जहां फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अकेली खिताब जीता है।आज के सेरेमनी में RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्र बोस और कंपोजर एम.एम कीरवानी ने ट्रॉफी ली। तो वहीं दूसरी तरफ द एलीफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी है,हालाकि डॉक्यूमेंट्री फिचर फिल्म आल दैट बीथ्स रेस के बाहर हो गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी RRR टीम को बधाई

RRR की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक्सेप्शनल जीत ‘नाटू-नाटू’ का फ्रेम अब ग्लोबल स्तर पर है। यह ऐसा गाना है जिससे आने वाले सालों में याद रखा जाएगा।एमएम कीरावनी चंद्र बोस और पूरी टीम को इस जीत की बधाई दी।

नाटू नाटू ने रिलीज होते ही तोड़े कई रिकॉर्ड

नाटू-नाटू गाना रिलीज होते ही गाने ने कई रिकॉर्ड बनाए गाने को 10 नवंबर 2021 को रिलीज किया गया। रिलीज के 24 घंटे बाद ही तमिल वर्जन को युटुब पर 17 मिलीयन व्यूज मिले थे और फिलहाल हिंदी वर्जन के यूट्यूब पर 265 मिलियन व्यूज और 2.5 मिलियन लाइक है।

नाटू नाटू फिल्म के कोरियोग्राफर और कंपोजर की लाइफ की जर्नी काफी मुश्किलों से गुजरी नाटू-नाटू गाने के कंपोजर ने असमय मृत्यु के डर से डेढ़ साल अपने परिवार से रिश्ता नहीं रखा था। वह डेढ़ साल तक परिवार से दूर सन्यासी की तरह रहे और अब नाटू नाटू के कंपोजर एम.एम किरवानी को RRR के गाने के लिए पहले ही गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिल चुका है। वही कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित टेलर की बात करें तो वह 1 दिन गरीबी से तंग आकर आत्महत्या करना चाहते थे। वही प्रेम रक्षित को इसी फिल्म से पहचान मिली है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here