मुलताई-आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां प्रारंभ हो गई है और मतदान और मतदाता सूचियों को लेकर नगर पालिका द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत मतदाताओं को अपने नाम की त्रुटि सुधार एवं नए नाम को जोड़ने काटने का कार्य प्रारंभ है, आम व्यक्तियों को निर्वाचन की इस प्रक्रिया से अवगत कराने आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

आज भी नगरपालिका परिसर में नगरपालिका कर्मचारी एवं निर्वाचन लिपिक महबूब खान द्वारा नगर पालिका के कर्मचारी एवं नागरिकों को एवं जनप्रतिनिधियों को मतदान करने और सभी लोगों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई गई। सभी ने आवश्यक रूप से मतदान करने और मतदान के लिए लोगों को जागृत करने की शपथ ली। महबूब खान ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग से मिले आदेश के परिपालन में नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही मतदाता सूचियों में सुधार की प्रक्रिया भी प्रारंभ है। आम व्यक्ति अपने अपने वार्ड के बूथो पर जाकर बीएलओ के माध्यम से त्रुटि सुधार या नाम जोड़ने और काटने की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

Mobile App के माध्यम से भी होंगे मतदाता सूची में नाम दर्ज-
नगर पालिका द्वारा नगर के प्रत्येक चौक ,चौराहे एटीएम, स्कूल और हॉस्पिटल में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु क्यूआर कोड लगाए गए हैं जिसके माध्यम से अब आम नागरिक अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करके अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कर सकेंगे।
